IND-PAK मैच को लेकर दुआओं का दौर, यहां भारत की जीत के लिए दरगाह में चढ़ाई चादर

Here-is-the-climbing-sheet-in-the-dargah-for-Team-India-victory

जबलपुर | यूं तो हर क्रिकेट प्रेमी को 4 साल में होने वाले विश्व कप का बेसब्री से इंतजार रहता है। पर जब भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हो तो सिर्फ मैच खेलने वाले दो देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की आंखें इस मैच में जाकर ठहर जाती है। कल होने वाले हाई वोल्टेज मैच के लिए भारत में दुआओं का दौर शुरू हो गया है। जबलपुर के कचहरी वाले बाबा की दरगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज चादर चढ़ाई और कल होने वाले मैच में हिंदुस्तान के जीत की दुआ मांगी। 

जब कभी भी भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच होता है तो जबलपुर के ये मुस्लिम भाई जरूर दरगाह में आकर चादर चढ़ाते हैं और भारत की जीत की कामना करते हैं। जबलपुर के क्रिकेट प्रेमी सहित मुस्लिम भाई कल होने वाले मैच में भारत की जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। जबलपुर के यह मुस्लिम भाई यहां के क्रिकेट प्रेमियों के साथ मिलकर बीते कई सालों से भारत की जीत के लिए दरगाह आ रहे हैं।बहरहाल बहरहाल अब कल होने वाले मैच के लिए जहां दुआओं का दौर शुरू हो गया है वहीं क्रिकेट प्रेमी को भी इस मैच का खासा इंतजार है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News