जबलपुर: मतगणना की तैयारी पूरी, 24 की सुबह तक ही आ सकेंगे नतीजे

Jabalpur--Preparation-of-counting-will-be-completed-

जबलपुर| लोकसभा चुनाव की मतगणना कल होना है ऐसे में जिला निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर अपनी तैयारी लगभग पूरी कर की है। शहर के एमएलबी स्कूल में होनी वाली मतगणना के लिए करीब 1500 पुलिस के जवानों को जहाँ बाहर तैनात किया गया है वही इतने ही कर्मचारियों-अधिकारियों की ड्यूटी मतगणना में लगाई गई है। आज फाइनल मॉक ड्रिल के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर ओर जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। 

फाइनल मॉक ड्रिल के दौरान मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बताया कि कल जिस तरह से काउंटिंग होना है उसकी डमी मतगणना आज एमएलबी में की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 10 से 11 घंटे सीयू की काउंटिंग में लगेगी जबकि 5 से 6 घंटे वीवीपेट स्लिप की गणना में लगेंगे।इसको देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा कि जीतने वाले प्रत्यशी की आधिकारिक घोषणा 24 मई की सुबह ही हो सकेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी की माने तो कल सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना में मोबाइल को पूरी तरह से बैन किया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News