अब जबलपुर कलेक्टर ने बदला स्कूलों का समय, आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई

MP-weather-temperature-rise-April-schools-time-changed-in-jabalpur

जबलपुर।

 अप्रैल शुरू होने से पहले ही जहां आसमान से सूरज आग उगल रहा है, वही जबलपुर में तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया है,और ऐसे में आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है।झुलसा देने वाली गर्मी से बच्चों को राहत देने जिला प्रशासन ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किये है,और आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश जिला शिक्षा विभाग को दिए है।अप्रैल माह के पहले दिन गर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों को सुबह साढ़े सात से लेकर दोपहर साढ़े बारह बजे तक लगाए जाने के आदेश दिए है,ताकि बच्चे धूप तेज होने तक घरों को वापस पहुंच सकें और उन्हें कहर बरपा रही गर्मी से राहत मिल सकें।जबलपुर कलेक्टर की माने तो उनका यह आदेश आज 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा,क्योंकि 30 अप्रैल के बाद बच्चो की छुट्टियां शुरू हो जायेगी..अपने इस आदेश में कलेक्टर सभी स्कूलों को हिदायत भी दी है की गर्मी की वजह से बच्चो को किसी तरह की परेशानियां न हो इसका ध्यान रखते हुए सभी स्कूल हर हाल में साढ़े बारह बजे तक ही स्कूल लगाए जाये,औ  आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों पर मान्यता समाप्त करने जैसी कार्यवाही की जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News