मकैनिक की बेटी ने जबलपुर में किया टॉप, आईएएस बनने का सपना

Mechanic's-daughter-top-in-jabalpur-

जबलपुर| जबलपुर की एकमात्र मेरिट लिस्ट में आने वाली अदिति उप्पल के जीव विज्ञान में 500 में से 469 अंक आए हैं जो कि मेरिट लिस्ट में सातवें स्थान पर आई है पर जबलपुर में एक और छात्रा है जिसने की मेरिट लिस्ट की छात्रा अदिति उप्पल से ज्यादा अंक हासिल किए हैं हालांकि वह छात्रा मैथ साइंस से है जिसने 500 में से 471 अंक लाए हैं। पाटन तहसील के एक निजी स्कूल में पढ़ कर जबलपुर में टॉप करने वाली स्नेहा विश्वकर्मा के पिता मैकेनिक है यही वजह है कि स्नेहा की पढ़ाई सिर्फ स्कूल के भरोसे ही रही है। स्नेहा ने बिना कोचिंग क्लास पढ़ते हुए अपने दम पर 500 में से 471 नंबर लाई है। स्नेहा के प्रथम आने के बाद से उनका परिवार भी बहुत खुश है।

अपनी सफलता को लेकर स्नेहा ने कहा कि उम्मीद थी कि ओर अच्छे अंक आएंगे पर अब आगे की तैयारी के लिए मेहनत करना है।आईएएस बनने का ख्याब मन मे संजोए हुए स्नेहा ने कहा कि अपना बेस्ट नहीं दे पाई है पर अब आगे वह जरूर और अच्छा करने की कोशिश करेगी। स्नेहा पढ़ाई के साथ साथ अपनी मां का घर के कामों में मदद भी करती है। अपनी सफलता को लेकर स्नेहा ने कहा कि इसके पीछे एकाग्रता और लगन थी जो कि बिना कोचिंग के ही उसे सफलता दिलाई है। स्नेहा को आईएएस बनना है जिसकी तैयारी में वह अभी से जुट गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News