बेरोजगारी के विरोध में एनएसयूआई ने किये जूते पोलिश

NSUI-made-shoes-in-Polish-protest-against-unemployment

जबलपुर| मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया जिसमें आज बेरोजगारी को देखते हुए जूते पोलिश और दाढ़ी बनाते हुए प्रदर्शन किया । जिसमें एनएसयूआई द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया गया कि विगत ५ मह पहले जब लोक सभा चुनाव जब हो रहे थे तब भारतीय जनता पार्टी के नेता और इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बड़ी बड़ी सभाओं में बोला जा रहा था कि इस देश के बेरोजगार 20000000 युवकों को नौकरी और वर्ष निकालेंगे   जिस में उनके वादे विफल होते हुए नजर आई वहीं उन्होंने बताया के आज 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं जिसमें एक करोड़ नौकरियां केंद्र सरकार द्वारा नहीं निकाली गई जिसके कारण आज उनका आरडीवीवी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के धरने में डॉक्टर इंजीनियर कॉमर्स के ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स आज यहां जूता पॉलिश और दाढ़ी बना कर के संकेतिक प्रदर्शन दे रहे हैं और अगर जल्द ही इस देश में नौकरी की व्यवस्था नहीं होती है तो वह दिन दूर नहीं है कि पढ़े-लिखे छात्र-छात्राएं रोड के किनारे जूता कॉलेज करते हुए और बाल और दाढ़ी लोगों के बनाते हुए अपने घर का पालन पोषण करेगा वहीं विजय रजक एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने बताया कि अभी आचार संहिता लगने को दिन शेष है बाकी और उनकी मांग है यह धरना प्रदर्शन करके केंद्र सरकार से कि जल्द उन वादों को पूरा किया जाए युवाओं के लिए नौकरी की घोषणा की जाए अन्यथा आचार संहिता लगने के बाद यह पूर्ण नहीं होता है तो पूरे देश भर में मोदी सरकार का बहिष्कार पूरे छात्रों द्वारा किया जाएगा।।


About Author
Avatar

Mp Breaking News