बागी नेता ने बढ़ाई कांग्रेस विधायक की मुश्किलें, चुनाव याचिका पर HC का नोटिस

Notice-of-HC-on-election-petition-against-congress-mla-sanjay-yadav

जबलपुर|  विधानसभा चुनावों के बाद यूं तो बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायकों के खिलाफ, पराजित प्रत्याशियों की ओर से हाईकोर्ट मे चुनाव याचिकाएं दायर की गई हैं, लेकिन जबलपुर में कांग्रेस ने ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं| दरअसल कांग्रेस के बागी प्रत्याशी जितेन्द्र अवस्थी ने बरगी सीट से कांग्रेस के विधायक संजय यादव के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की है| याचिका में कहा गया है कि जबलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय ने याचिकाकर्ता का नामांकन पत्र, तय समय सीमा में मंजूर नहीं किया जिससे वो चुनाव नहीं लड़ सके| 

याचिका में मांग की गई है कि जबलपुर की बरगी सीट पर हुआ बीता विधानसभा चुनाव रद्द कर नए सिरे से चुनाव आयोजित करवाए जाएं| फिलहाल, याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने बरगी विधायक संजय यादव सहित राज्य निर्वाचन आयुक्त और जबलपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी किया है| हाईकोर्ट ने विधायक सहित सभी पक्षों से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है| याचिका पर अगली सुनवाई 4 हफ्तों बाद की जाएगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News