jabalpur bribe की खबरें

50,000 रुपये की रिश्वत लेते मुख्य नगर पालिका अधिकारी, क्लर्क सहित रंगे हाथ गिरफ्तार

आरोपी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुकेश कुम्हरे द्वारा बताये गए स्थान उसके निवास पर आवेदक जगमोहन पहुंचा, उसने रिश्वत की राशि 50,000/- रुपये उसे दिए, जो आरोपी ने अपने कार्यालय के क्लर्क (दैनिक वेतन भोगी) संदीप दुबे से लेने के लिए कहा। संदीप ने अपने साहब के आदेश का पालन करते हुए 50,000/- रुपये अपनी जेब में रख लिए।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आवेदक जय टैमरे ने बताया कि उसकी भवन अनुज्ञा की कुल 11 फाइलें मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में पेंडिंग हैं जिसमें से 5 फाइलों में भवन अनुज्ञा देने के बदले वे प्रति फ़ाइल 2000 रुपये के हिसाब से 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रही हैं। 

Lokayukta Action : जिला चिकित्सा अधिकारी 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट निर्देश है कि भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी शासकीय कर्मचारी बचना नहीं चाहिए उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।

लोकायुक्त पुलिस ने सब इंजीनियर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दे रखे हैं और इसी का परिणाम है कि लोग हिम्मत जुटा कर रिश्वतखोरों की शिकायत कर रहे हैं।

पटवारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Lokayukta Police Jabalpur : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज एक फिर रिश्वतखोर कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, लोकायुक्त ने कटनी…

लोकायुक्त पुलिस ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के क्लर्क को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Jabalpur Lokayukta Police: रिश्वत लेने वाले भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी लोकायुक्त पुलिस के लगातार निशाने पर हैं, आज एक बार फिर…

Jabalpur Bribe : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सहायक ग्रेड 2 को 5000 रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोचा

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukt) द्वारा लगातार ऐसे कर्मचारियों…

लोकायुक्त पुलिस ने महिला अधिकारी को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukta Police) ने आज हाउसिंग बोर्ड कॉर्पोरेशन पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां…