बंपर आवक से गोदाम हुए फुल, दूसरे जिलों में भेजा जायेगा गेहूं

Wheat-will-be-sent-to-the-other-districts

जबलपुर| जबलपुर में गेहूँ की बम्फर पैदावार हुई है हालात ये है कि जिला प्रशासन ने गेंहू की आवक को दूसरे जिले में भेजने की तैयारी कर ली है।जबलपुर से होशंगाबाद ओर छिंदवाड़ा 1 लाख 40 हजार मैट्रिक टन गेंहू भेजा जा रहा है।जिले में समर्थन मूल्य की गेंहू खरीदी शनिवार को बंद हो गई आखरी दिन तक 3 लाख 67 हजार मीट्रिक टन गेंहू खरीदा जा चुका है।जिले से एक लाख 40 हजार मीट्रिक टन गेंहू को होशंगाबाद ओर छिंदवाड़ा के गोदाम में भेजा जाएगा इसलिए यहाँ परिवहन के लिए 10 से 20 हजार मीट्रिक टन गेंहू ही बाकी रह गया है।जितने भी किसान शुक्रवार तक गेंहू लेकर केंद्र पहुँच गए थे उन्हें टोकन दिए गए जिससे उन्हें गेंहू बेचने में परेशानी का सामना न करना पड़े।जिला आपूर्ति नियंत्रक सीएस जादौन ने बताया कि दो जिलों में गेहूं का बड़ा स्टॉक भेजने की आदेश प्राप्त हुए हैं।इनमें होशंगाबाद तक एक लाख 20000 मीट्रिक टन और छिंदवाड़ा में 20 हजार मैट्रिक टन गेहूं का परिवहन किया जाएगा। इतने गेहूं को यदि परिवहन नहीं किया जाता तो उसे साइलो कैप में ही रखना पड़ता क्योंकि जिले के गोदाम पूरी तरह से फुल हो चुके हैं निजी व सरकारी वेयरहाउस में भी जगह नहीं बची है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News