गिरफ्त में ‘बंटी-बबली’ की जोड़ी, शादी के नाम पर करते थे ठगी

bunty-bawli-fraud-gang-arrested-in-jabalpur

जबलपुर| जबलपुर पुलिस ने शादी कराने के नाम पर लोगो को ठगने वाले बंटी-बबली गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। बंटी-बबली की जोड़ी जबलपुर की है जो कि फोन के माध्यम से पहले तो लोगो को गुमराह करते थे और फिर उन्हें लूट कर फरार हो जाते। ताजा मामला माढ़ोताल थाना का है जहाँ छतरपुर निवासी एक युवक ने पुलिस से शिकायत की उसके साथ शादी कराने के नाम पर 40 हजार रूपये एवं मोबाईल की धोखाधड़ी की गई है। 

एसपी के मुताबिक मनोज कुमार अहिरवार जिला छतरपुर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 15 दिन पूर्व गणेश नाम के व्यक्ति ने उसे फोन कर कहा कि तुम्हें यदि शादी करना है तो जबलपुर की रेखा मैडम एवं देवेन्द्र सर से मिल लो जो कि शादी करवाते है ये कहकर रेखा मैडम का मोबाईल नम्बर भी उसे दिया गया। युवक ने जब रेखा मैडम से बात की तो उसे जबलपुर बुलवा कर मेडिकल के पास ले गये जहा रेखा ने उसे लड़की दिखाई। बाद में शादी पक्की करने के लिये मनोज से 1500 रू भी  लडकी के हाथ मे रखवा दिये।15-6-19 को शादी करने की बात बोलकर 40 हजार रूपये लेकर मनोज से और लिए गए। रुपए लेने के बाद रेखा और देवेंद्र उसे बस स्टैंड में ये बोलकर छोड़ गए कि हम लड़की लेकर आते हैं पर नही आये। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत की जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये सरगर्मी से तलाश कर रेखा यादव एवं देवेन्द्र सोंधिया उम्र को गिरफ्तार किया गया।पुलिस अब आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके गिरोह को तलाश करने में जुटी हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News