सड़क में खोदी गई सीवर लाइन बनी खतरा, दो पहिया वाहन फिसलने से बुजुर्ग घायल

danger-of-a-sewer-line-dug-in-the-road

जबलपुर|

सीवर लाइन को जबलपुर शहर के लोग कई सालों से परेशानी झेल रहे है पर अब ये परेशानी लोगो के लिए जान का खतरा भी बन रही है।आये दिन बीच सड़क में खोदी गई सीवर लाइन का शिकार होकर लोग घायल हो रहे है।ताजा मामला जबलपुर के लाला लाजपतराय वार्ड का है जहाँ सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क के चलते 72 साल के एक बुजुर्ग अपने दो पहिया वाहन सहित नाली में गिर गए।इस घटना में बुजुर्ग के बाएं हाथ मे गंभीर चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।जानकारी के मूताबिक मानेगांव में रहने वाले फूलचंद विश्वकर्मा अपनी स्कूटी में सवार होकर रांझी से आ रहे थे जैसे ही वो मानेगांव के पास पहुँचते है वैसे ही सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क में उनकी गाड़ी फस जाती हैं और वो अपनी स्कूटी सहित नाली में गिर जाते है।बुजुर्ग के गिरते है वहाँ खड़े लोग उन्हें नाली से बाहर निकालते है और फिर अस्पताल लेकर जाते है।स्थानीय लोगो का कहना है कि बारिश में मना करने के बाद भी सनराइज कंपनी ने सीवर लाइन के लिए सड़कों को खोद दिया जिसके चलते आये दिन हादसे हो रहे है।हाल ही में बच्चे भी स्कूल जाते समय खुदी सड़क पर गिर गए थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News