सौ तक पहुंची प्याज यहां बिक रही 52 रुपए प्रति किलो, खरीदी के लिए उमड़ी भीड़

indore, onion

जबलपुर| आम लोगों के जेब मे डाका डाल रही प्याज के बढ़ते बेतहाशा दामों के बीच जबलपुर शहर से राहत भरी खबर आई है। अमूमन शहर भर में अस्सी से लेकर सौ रुपए फुटकर बिक रही प्याज प्रशासन और थोक व्यापारियों की मदद से ₹52 प्रति किलो में बिक रही है। जी हां सुनने में जरा अजीब लगेगा लेकिन जबलपुर में प्याज के थोक व्यापारियों ने प्रशासन के साथ मिलकर आम जनता को राहत पहुंचाई है। 

शहर की कृषि उपज मंडी क्षेत्र में अलग से स्टॉल लगाकर थोक व्यापारी और प्रशासन के नुमाइंदे ₹52 प्रति किलो की दर से अच्छी क्वालिटी की प्याज ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं। खास बात यह है कि फुटकर बिक्री बिना मुनाफे के व्यापारियों द्वारा सीधे क्रय किए हुए दामों पर की जा रही है। प्रशासन और व्यापारियों के संयुक्त पहल से अब दैनिक दिनचर्या में जरूरी प्याज मात्र ₹52 प्रति किलो मिल रही है जो वर्तमान की दरों को देखते हुए बेहद सस्ती कही जा रही है।प्रदेश भर में कुछ उत्सव पर तो प्याज ने बेतहाशा ₹100 प्रति किलो से ऊपर की छलांग तक मार दी है। दरअसल यह नौबत अत्यधिक बारिश की वजह से आई है जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है और बड़ी मात्रा में प्याज की आवक भी कम हो गई है।आज से शुरू हुए सस्ती दामोे पर प्याज की बिक्री से लोगों की भारी भीड़ भी काउंटर में पहुंच रही है।हर कोई कृषि उपज मंडी पहुंचकर उचित मूल्य पर मिल रही सस्ती प्याज को खरीद रहे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News