VIDEO: थाने का घेराव करने पहुंचे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वाटर कैनन से खदेड़ा

Avatar
Published on -
nsui-protest-in-jabalpur-police-used-water-canon-

जबलपुर | एक सप्ताह पहले एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्तओं का विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। दो दिन पहले जहां एबीवीपी ने एनएसयूआई के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था। वही आज एनएसयूआई ने प्रोफेसर आरपीएस चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर सिविल लाइन थाने का घेराव किया। इस दौरान एनएसयूआई के आक्रोशित कार्यकर्ता जबरन थाने में घुसने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें  पहले पुलिस ने समझाइश दी और जब कार्यकर्ताआक्रोशित होने लगे तो पुलिस ने लाठी चार्ज किया फिर कार्यकर्ताओ को तितर बितर करने के लिए उन पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा| प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक प्रोफ़ेसर आरपीएस चंदेल के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा। इधर पुलिस ने उपद्रवी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सड़क जाम और हंगामा करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। 

बता दें कि 3 अगस्त को B.Ed की काउंसलिंग के दौरान एक छात्र का प्रोफ़ेसर से विवाद हो गया था जिसके बाद छात्र के समर्थन में जहां एनएसयूआई उतर आई थी। वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक आरपीएस चंदेल का समर्थन किया था। तभी से यह विवाद पूरी तरह से उग्र रूप ले लिया है जिसको लेकर आज तक शहर में प्रदर्शन हो रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News