तोप कलपुर्जा घोटाले के संदेही की पत्नी को मिल रही धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

police-start-investigation-in-jabalpur-

जबलपुर।  धनुष तोप कलपुर्जा घोटाले में संदेही जीसीएफ के जूनियर वर्क्स मैनेजर (जेडब्ल्यू) एससी खटुआ की हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी स्पेशल एस आई टी और जबलपुर पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। लेकिन उलट इसके हत्या के मामले से जुड़े लोगों ने एस सी खटुआ की पत्नी को मोबाइल फोन पर धमकी देना शुरु कर दिया है। जिसकी शिकायत मौसमी खटुआ ने ओड़िसा से जबलपुर के घमापुर थाना प्रभारी से की। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज़ कर दी है। 

दरअसल हत्या के बाद एससी खटुआ की पत्नी मौसमी और उनके परिजन शव लेकर ओड़िसा के अपने पैतृक गांव चले गए थे, जहां पर एस सी खटुआ का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन वहीं पर है। इसी बीच कल किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौसमी खटुआ को फोन कर मामले में चुप रहने को कहा। जबलपुर एस पी अमित सिंह की माने तो धनुष तोप में चायनीज बेरिंग इस्तेमाल करने के आरोप में सीबीआई की रडार पर रहे जीसीएफ के वर्क्स मैनेजर एससी खटुआ की हत्या के मामले में जहां पुलिस को जीसीएफ फैक्ट्री प्रबंधन ठीक से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है, वहीं खटुआ की पत्नी को फोन पर अज्ञात शख्स ने मामले में चुप रहने की धमकी दी है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News