जबलपुर में 7-11 रेस्टोरेंट पर प्रशासन की दबिश, खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए

raid-on-7-11-restaurant-in-jabalpur

जबलपुर|

मिलावट और खराब खाद्य सामग्री को लेकर जबलपुर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है।जिला प्रशासन और खाद विभाग की टीम ने आज गोरखपुर स्थित 7-11 रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई की।कार्रवाई के दौरान प्रशासन को रेस्टोरेंट में भारी अनियमितता मिली। रेस्टोरेंट में खाने का जो सामान रखा हुआ था उसमें ना बेच नंबर लिखा था और ना ही एक्सपायरी डेट लिखी थी।इतना ही नहीं कई खाद्य सामग्री खराब भी जिला प्रशासन को जांच के दौरान मिली।गोरखपुर एसडीएम मनीषा वासकाले सहित खाद विभाग के अधिकारी ने रेस्टोरेंट में रखें खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। एसडीएम का कहना था कि लंबे समय से इस रेस्टोरेंट्स को लेकर शिकायतें आ रही थी।खास बात यह है कि जिस जगह यह रेस्टोरेंट है वह शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र माना जाता है। बावजूद इसके रेस्टोरेंट संचालक ने खाद्य पदार्थ की सामग्री में लापरवाही बरती है। फिलहाल रेस्टोरेंट में रखें खाद्य पदार्थ का सैंपल ले लिया गया है।अगर सैंपल में पाया जाता है कि यह खाने पीने योग्य नहीं है तो फिर रेस्टोरेशन संचालक  के खिलाफ ना सिर्फ कार्रवाई की जाएगी बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News