आरक्षक को एसपी ने किया सस्पेंड, रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ था वायरल

sp-amit-singh-suspended-police-jawan-after-applicant-made-his-video-of-taking-bribe--in-jabalpur

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रिश्वत का वीडियो वायरल होने के बाद  प्रधान आरक्षक का नाम रामकुमार बघेल को एसपी अमित सिंह ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को सस्पेंड करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम एसपी के पास वायरल वीडियो पहुंचा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद थाने में हड़कंप की स्थिति है। बताते चले कि बुधवार को प्रधान आरक्षक रामकुमार बघेल का रोहित पाटकर नाम के युवक से रिपोर्ट लिखने के एवज में रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल हुआ था। फिलहाल पुलिस आरक्षक के खिलाफ जांच कर रही है।

दरअसल, मामला तिलवाराघाट थाने क्षेत्र का है। जहां बुधवार को दर्शल सिवनी टोला के पास दो बाइक की आपस मे भिड़त हो गई।  हादसे में सभी को चोटें आईं। 108 एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली थी। एक्सीडेंट के बाद बाइक चालक रोहित तिलवाराघाट थाने शिकायत करवाने पहुँचा था। थाने में जाने में प्रधान आरक्षक बघेल ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।बाद में जब रोहित ने प्रधान आरक्षक से वजह पूछी तो उसके द्वारा 1500 रु रिश्वत की मांग की गई। थक हारकर शिकायतकर्ता ने पुलिस कर्मचारी को रिश्वत भी दी जहा उसके साथी ने रिश्वत लेते हुए वीडियो बना कर उसे वायरल कर दी।इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दे दी और एसपी ने इस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से आरक्षक को सस्पेंड करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया।जबकी एसपी पहले ही निर्देश दे चुके थे, वावजूद इसके लापरवाही की गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News