अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

three-arrested-

जबलपुर|

जबलपुर में 2 दिसंबर 2018 को शहर के अलग अलग थानों में कई लोगो ने शिकायत की अज्ञात व्यक्ति द्वारा ए0टी0एम0 कार्ड क्लोन कर खाते से पैसे निकालना/ट्रांसफर किया जा रहा है। थाना ओमती,थाना गढा एवं थाना अधारताल में अज्ञात अपराधियो के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की गई।एसपी निमिष अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने उत्तरप्रदेष जाकर प्रतापगढ़ निवासी आरोपी बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह,संदीप सिंह ओर कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपियो के पास से 1 टाटा सफारी,एक लेपटाॅप, ए0टी0एम0 स्वाईप मषीन, 07 क्लोन्ड ए0टी0एम0 एवं 02 मोबाईल को जप्त किया गया है।पकडे गये तीनो आरोपियो को रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि तीनो आरोपी पढ़े लिखे है और जब फरियादी एटीएम में जाता था तो आरोपी भी एटीएम मे मौजूद होकर अपने मोबाईल से मौजूद स्पाई कैमरा ( जिसमें कैमरा चालू रहता है पर मोबाईल की स्क्रीन पर रिकार्डिंग नहीं दिखाई देती है जिसमें फरियादी को यह नहीं पता चलता है कि कोई रिकार्डिंग हो रही है ) का फायदा उठाकर आरोपियों द्वारा फरियादी के एटीएम कार्ड नंबर व एटीएम पिन नम्बर को कैमरे में रिकार्ड कर लेते थे। उसके बाद इस रिकार्ड वीडियो को स्लो में देखकर लैपटाप में मौजूद क्लोनिंग साफ्टवेयर व स्कैमर की मदद से रिकार्ड किए हुए एटीएम कार्ड नंबर का क्लोन तैयार कर लेते थे जिसके पष्चात आरोपी द्वारा इस क्लोन कार्ड का देश के किसी भी कोने में जाकर रु निकाल लिया करते थे।खास बात ये की आरोपी हमेशा एटीएम से 11-45 बजे से 12 बजे तक एवं 12 बजे रात के बाद पैसे निकालने का काम करते थे। जिससे फरियादी को मैसेज रात में आने के कारण पता नहीं चलता था।इस प्रकार आरोपियों द्वारा अधिकतम 20-20 हजार रूपये के 02 ट्रांजेक्षन कर लिए जाते थे।फिलहाल पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।पुलिस को  अंदेशा है कि आरोपियो से ओर भी कई खुलासे हो सकते है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News