हाय रे बेरोजगारी: MBA-BE वाले भी चपरासी बनने तैयार, 131 पदों पर डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन

unemployement-MBA-BE-candidates-wants-to-peon-job

जबलपुर| देश में बढ़ती बेतोजगर देश और प्रदेश के लिए एक बड़ी समस्य बन गई है| सरकारें युवाओं को रोजगार देने के वादे और दावे तो करती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत चौकाने वाली है| भृत्य और तामीलकर के लिए निकले 131 पदों के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओ ने आवेदन किए है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में निकली पयून और आर्डर टेकर की वैकेंसी में  उमड़े लाखों बेरोजगारों को देखकर अन्दाजा लगाया जा की बीते पाँच सालों में कितना रोजगार युवाओ को मिला है।

जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण में भृत्य और तामीलकर के लिए निकले 131 पदों के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओ ने आवेदन किए है। जबलपुर में 28 फरवरी से रोजाना चपरासी और तामीलकर के लिए टेस्ट हो रहे है जिसमे प्रदेश भर के लाखों युवा रोज परीक्षा देकर अपनी किस्मत आजमा रहे है। राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण के दफ्तर में रोज लगभग 3 हजार से ज्यादा आवेदक नोकरी के लिए आवेदन कर रहे है।  जबलपुर सहित आसपास के जिलों से भी रोजाना ही बेरोजगार युवा आकर चपरासी की नोकरी के लिए अपनी किस्मत भी आजमा रहे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News