गेहूं खरीदी केन्द्रों पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त, 2 प्रभारियों पर गिरी गाज

action-against-two-center-charges-for-buying-non-standard-wheat-katni-MP

कटनी।

गेहूं खरीदी केंद्रों लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार को सहायक आयुक्त सहकारिता डॉ. अरुण मसराम औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने पाया कि प्रभारियों द्वारा अमानक गेहूं खरीदे जा रहा है। यहां की अबतक भारी मात्रा में ऐसा गेहूं खरीदी गया है। इस पर सहायक आयुक्त को तत्काल लापरवाह केंद्र प्रभारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इस घटनाक्रम के बाद खरीदी केन्द्रों पर हड़कंप मच गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News