क्लास में बच्चों का बना टिक टॉक वीडियो हुआ वायरल

tik-tok-viral-of-school-student-in-katni

कटनी। वंदना तिवारी।

टिक टॉक वीडियो के गलत इस्तेमाल के चलते भारत सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन बाद में यह प्रतिबंध हटा लिया गया। जिसका नतीजा यह निकला की टिक टॉक वीडियो बनाना आजकल फैशन बन गया है। टिक टॉक वीडियो बनाने के दरमियान कई बड़ी घटनाएं भी हो चुकी हैं। जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है। उसके बावजूद भी यह फैशन लोगों के लिए एक जुनून बन गया है, क्या शहर क्या गांव क्या बूढ़े क्या बच्चे जिसको देखो टिक टॉक वीडियो बनाने में मशगूल है। ऐसा ही एक नजारा कटनी जिले के बाकल स्कूल में देखने को मिला जहां कुछ दोस्त आपस में टिक टॉक वीडियो बनाते नजर। आए खास बात यह है कि यह सभी दोस्त क्लास रूम के अंदर टिक टॉक वीडियो बना रहे थे। जबकि क्लास में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिस वक्त यह वीडियो बनाया जा रहा था उस समय स्कूल के शिक्षक कहां थे और कक्षा में आने वाले बच्चों के पास मोबाइल है या नहीं इस बात की तस्दीक क्यों नहीं की जाती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News