जलसंकट पर बोले प्रभारी मंत्री, दस दिन दो..फिर देखो, इधर भाजपाई-कांग्रेसी भिड़े

-Khandwa's-in-charge-minister-Tulsi-Silavat-statement-

खंडवा| सुशील विधानी| नर्मदा जल योजना के मुद्दे पर 106 करोड रुपए की नर्मदा जल योजना में हुए भ्रष्टाचार की बात को लेकर जब पूरा शहर त्रस्त है, तब प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा खंडवा के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री सिलावट ने शुक्रवार को खंडवा के कलेक्ट्रेट सभागार में अफसरों के साथ समीक्षा की। इसके बाद खंडवा के समस्त पत्रकारों से चर्चा कर यह बयान दिया कि सिर्फ 10 दिन का समय मुझे दीजिए उसके बाद आप देखिए क्या हो पाता है इसमें|

 उन्होंने यहां कहा कि पानी समय पर मिले, बिजली समय पर मिले, ये मेरी जिम्मेदारी है। सभी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। खंडवा के किसी भी मोहल्ले में, किसी भी वार्ड में जलसंकट नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी साधन से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि नर्मदा जल योजना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं, शुरू से लेकर अब तक जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के साथ ही मैंने थर्ड पार्टी की बात कही है। जिस तरह का अनुबंध था, कोई दिक्कत आ रही थी, कोई अड़चन आ रही थी, मैंने कहा कि विधि से सारा लो और कार्रवाई करो। सख्त निर्देश दे दिए हैं, इसमें कोई समझौता नहीं, क्योंकि नर्मदा से जुड़ा हमारा संबंध है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News