बीमारी का कारण क्यों बन रहा शुद्ध जल..?

Why-the-cause-of-the-disease-is-pure-water---

खंडवा| सुशील विधानी। इन दिनों शहर से अंचल तक पानी का कारोबार बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चल रहा है। घर, दुकान, अस्पताल, कार्यालय हर जगह आपको आरओ वाटर के गैलन देखने को मिल जाएंगे। गैलेन में शुद्ध पानी का लेबल चिपकाकर, पूरा फायदा ये अवैध प्लांट संचालक उठा रहे हैं और धड़ल्ले से पानी बेचा जा रहा है, जो स्वास्थ्य के साथ साथ सीधे अंडरग्राउंड वाटर लेवल को नुकसान भी पहुंचा रहा है. लेकिन इस तरह से हो रहे जल दोहन पर सरकारी महकमा कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। इतना ही नहीं शुद्ध पानी के लिए आरओ प्लांट में 70 प्रतिशत पानी बर्बाद होता है, जल दोहन का सबसे बड़ा कारण बने अवैध आरओ प्लांट बिना परमीशन जिले के कोने-कोने में फैल चुकेहैं। इनके रजिस्ट्रेशन की बात की जाए तो किसी विभाग को नहीं पता कि इन्हें लाइसेंस कौन दे रहा है, सभी एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ेंगे। पानी हर बीमारी का कारण बनता है। स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए ही लोग अब आरओ वाटर को ही अपनी दिनचर्या में शामिल करते जा रहे हैं लेकिन आरओ प्लांट से निकलकर घरों तक पहुंचने वाला पानी कितना शुद्ध है, इसकी कोई जांच नहीं होती है। शहर में पनप चुके वाटर सप्लायर्स आरओ तकनीक के नाम पर साधारण पानी को ही ठंडा कर गैलन से सप्लाई कर रहे हैं। साफ और ठंडे पानी की बढ़ती मांग को देखते हुए शहर सहित गांव-गांव में घरों में आरओ प्लांट लगवाये गए हैं। यहीं नहीं पाउच का भी निर्माण धड़ल्ले से हो रहा है, कई बार बदबूदार पानी पाउच भी उपभोक्ताओं को धमा दिया जाता है। गर्मी में खपत दो से चार गुना हो जाती है, जिसका पूरा फायद उठाया जा रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News