लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा शेल्बी हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

lions-club-programm-in-khandwa

खण्डवा। सुशील विधानि।

लायन्स क्लब खण्डवा एवं शेल्बी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 11अगस्त 2019 रविवार क�� सुबह 10 बजे से 1 बजे तक लायन्स भवन जिला चिकित्सालय के सामने आयोजित किया जा रहा है। जानकारी देते हुए मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरमेन नारायण बाहेती ने बताया कि शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल के वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डा. अनिल गर्ग, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डा. राकेश जैन, कैंसर फिजिशियन डा. आकाश तिवारी, हड्डी एवं स्पोर्ट इंजुरी स्पेशलिस्ट डा. विरेन्द्र चंदोरे एवं नाक, कान और गला विशेषज्ञ डा. ऋषि अजय खन्ना अपनी सेवा प्रदान करेंगे। अध्यक्ष संजय विधाणी ने बताया कि उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाओं व उच्च स्तरीय डाक्टर्स टीम को ध्यान में रखते हुए व विश्व में जोड़ प्रत्यारोपण के लिए विख्यात शेल्बी हॉस्पिटल जंजीर चौराहा इंदौर के विशेषज्ञ डाक्टर्स को स्वास्थ्य शिविर हेतु आमंत्रित किया गया। जिससे खण्डवा व आसपास के विभिन्न रोगों से ग्रसित व्यक्ति लाभान्वित हो सके। लायन्स क्लब खण्डवा के माध्यम से इलाज करवाने वाले मरीजों को विशेष रियायत दी जावेगी। स्वास्थ्य शिविर की तैयारी हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेजा, समाजसेवी प्रकाशचन्द्र बाहेती, गेहिराम सीतलानी, सुनील जैन, अनिल बाहेती, दिलीप पहाडिय़ा, कमलेश गुप्ता, संजय तापडिय़ा, सुनील बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, घनश्याम वाधवा, कमल नागपाल, लायनेस अध्यक्ष रेखा रामस्नेही, प्रशान्त रामस्नेही, महेश पटेल, मनीषा पाटिल, डा. आशा���ाम पटेल, समाचार पत्रों के पत्रकार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी उपस्थित हुए। प्रकाशचन्द्र बाहेती ने कहा मैंने इस हॉस्पिटल से 12 लोगों के जोड़ प्रत्यारोपण कराए, इनकी सेवाओं से सन्तुष्टि हुई। शेल्बी हॉस्पिटल के कुशल शर्मा ने उपस्थितजनों की जिज्ञासा का समाधान किया। अध्यक्ष संजय विधाणी व सचिव मनीषा पाटिल ने सभी से शिविर का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती ने किया एवं आभार सचिव मनीषा पाटिल ने माना।


About Author
Avatar

Mp Breaking News