खंडवा में बरसे मोदी, ‘कांग्रेस ने किशोर कुमार को भी नहीं बख्शा, आपातकाल में गानों पर लगाया था प्रतिबन्ध’

loksabha-election-pm-narendra-modi-khandwa-

खंडवा| सुशील विधानी| बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमारसिंह चौहान के समर्थन में सभा करने खंडवा आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से कांग्रेस पर तीखे हमले किये| पीएम मोदी ने कहा कि किशोर कुमार का यह खंडवा है किशोर कुमार को भी आपातकाल के दौरान कांग्रेस की सरकार ने नहीं बख्शा था उन्होंने जब कांग्रेस के अत्याचारों का विरोध किया तो किशोर कुमार के गाने रेडियो पर बजाने बंद कर दिए थे | मोदी ने रविवार को खंडवा के छैगांवमाखन में सभा की| सभा के बाद प्रधानमंत्री इंदौर के लिए रवाना हो गए। इंदौर, खंडवा सहित मालवा-निमाड़ की सभी 8 सीटों पर सांतवें और अंतिम चरण 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

पीएम मोदी ने कांग्रेसियों को महा मिलावट खोर की संज्ञा दी उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और देश की मजबूती अभी और जरूरी है इसलिए भाजपा को चुनकर भारत को और शक्ति व मजबूती दिलाएं जिससे घर में घुसकर मारने की हमारी क्षमता और बढ़ सके इसके लिए कांग्रेस नहीं भाजपा को फिर चुनना होगा| पीएम मोदी ने साफ कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार वाली खिचड़ी प्रशासनिक अधिकारियों को रास नहीं आ रही है । यहां ढाई मुख्य-मंत्री हैं  वह किसकी सुनें यह समझ नहीं आ रहा है यदि यहां पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस में ऐसा हो रहा है  तो देश में कई दलों को मिलाकर कांग्रेस सरकार बनाने का सपना देख रही है । वह खिचड़ी कैसी होगी आप खुद समझ सकते हैं ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News