प्रदेश में यूरिया संकट पर बोले CM कमलनाथ, ‘केंद्र ने कम किया कोटा’

Avatar
Published on -

भोपाल| मध्य प्रदेश में यूरिया संकट से हाहाकार मचा हुआ है| सुबह से शाम तक लाइनों में लगकर किसान यूरिया ले रहे हैं| कई किसान लाइन में लगने के बाद भी खाद से वंचित है और अब उनका आक्रोश फूट रहा है| ऐसी स्तिथि में कई जगह चक्काजाम और खाद लूटने की खबरे भी सामने आई है| इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया के कोटे में कमी कर दी गयी है।  इस कारण सप्लाई में कुछ जगह दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर सरकार प्रयासरत हैं| 

प्रदेश में यूरिया को लेकर जहां किसान परेशान है, वहीं इसको लेकर राजनीति गर्म है| खाद की कमी के बहाने बीजेपी नेता लगातार सरकार को घेर रहे हैं| वहीं कांग्रेस के नेता इसके जवाब में केंद्र को दोषी बता रहे हैं| इस बीच मंगलवार शाम को सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है| उन्होंने लिखा है “रबी मौसम के लिए यूरिया की मांग को देखते हुए हमने केन्द्र सरकार से 18 लाख मिट्रीक टन यूरिया की मांग की थी परंतु केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया के कोटे में कमी कर दी गयी”।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News