कूलर, एयर कंडीशनर उपयोग करने वालों को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

-Consumers-with-AC-heater-wont-get-schemes-benefit

भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार की महत्वपूर्ण  इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रदेश में 25 फरवरी से लागू हो जाएगी। इस योजना के लागू होने से प्रदेश के करीब 62 उपभोक्ताओं को फायदी मिलेगा। लेकिन इस योजना वह उपभोक्ता शामिल नहीं किए जाएंगे जो कूलर, हिटर और एयर कंडीशनर का उपयोग करते हैं। ये बात ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनके यहां 1000 वॉट बिजली खपत होगी। 

उन्होंने कहा कि इस योजना में एसी और हिटर को कवर नहीं किया गया है। यह योजना प्रदेश में 25 फरवरी को लॉन्च की जाएगी। पूर्व में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है। इससे प्रदेश के 62 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अब इनको 200 के बजाए महज सौ रुपए 100 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा। अगर उपभोक्ता 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करता है तो फिर उसे बढ़े हुए यूनिट बिजली कंपनी द्वारा निर्धारित दरों के तहत भुगतान करना होगा। फिलहाल 101 से 300 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को 6 रुपए प्रति दर के हिसाब से भुगतान करना होता है। सरकार द्वारा 100 यूनिट प्रति महीने का फॉर्मूला लागू करने से सरल बिलजी योजना के हितग्रहियोंं पर प्रभाव पड़ सकता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News