गणतंत्र दिवस पर छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे CM कमलनाथ, जानिए कौन कहा फहराएगा राष्ट्रध्वज

CM-Kamal-Nath-will-flag-up-hoisting-in-Chhindwara-on-Republic-Day

भोपाल। मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राजधानी के लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। वहीं सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।  वहीं, विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और उपाध्यक्ष हिना कांवरे बालाघाट में ध्वजारोहण करेंगी। मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए जिले आवंटित कर दिए हैं। इंदौर में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी करेंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि 26 जनवरी को सभी जिलों में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों से बिंदु मांगे गए हैं। इसमें कांग्रेस सरकार द्वारा कर्जमाफी सहित अभी तक उठाए गए कदमों से साथ आगामी रोडमैप प्रदेशवासियों के सामने रखा जाएगा। जिलों में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए मंत्रियों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। वहीं, बाकी जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News