आपत्तिजनक बयान देने पर पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल। जेपी अस्पताल परिसर स्थित गौरवी सेंटर में मीडिया से चर्चा के दौरान दिए गए विवादित व आपत्तिजनक बयान पर संज्ञान लेते हुए हबीबगंज पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के खिलाफ सौहार्द बिगाड़ने तथा विभिन्न वर्गो के बीच घृणा फैलाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

हबीबगंज थाना प्रभारी सत्या पी सक्सेना कि विगत 22 अक्टूबर मंगलवार कमलानगर पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह की बेटी भारती सिंंह (28) को काउंसिलिंग के लिए जेपी अस्पताल परिसर स्थित गौरवी सेंटर भेजा था। पूर्व विधायक भी अपनी बेटी से मिलने गौरवी सेंटर आए थे। इस दौरान दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गौरवी सेंटर परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा था कि औवेसी और आरिफ मसूद टाइप के लोग नफरत पैदा करना चाहते हैं। अपनी आबादी बढ़ाकर दुनिया में कब्जा करना चाहते हैं। लव जिहाद के माध्यम से दूसरे धर्म के लोगों को अपना बनाना चाहते हैं। अगर ये लोग सोचते हैं अल-कायदा अथवा आईएसआई अथवा दुनिया के अन्य आंतकी संगठन बनाकर आतंक फैला सकते हैं तो क्या यह वही बना सकते हैं। यह सब हिंदुस्तान में नहीं चलेगा। पूर्व विधायक ने आगे कहा कि मेरी बेटी का धर्म परिवर्तन कराने का दम इस धरती पर किसी में नहीं है। अगर मेरी बेटी की धर्म परिवर्तन कराया गया तो कत्ले-आम होगा। थान प्रभारी ने बताया कि पूर्व विधायक का यह बयान सोशल मीडिया व अन्य माध्यम पर प्रसारित हो रहा है। बयान पर संज्ञान लेते हुए सुरेन्द्र नाथ सिंह के खिलाफ धारा 153 (क) व 505 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News