Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

रात 10 बजे तक आएगा पहला नतीजा, भोपाल-इंदौर समेत कई सीटों के परिणाम 24 को आने की संभावना

Counting-will-begin-at-8-00-AM

भोपाल |  लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है| मध्य प्रदेश में सबसे पहले कटनी जिले में काउंटिंग समाप्‍त होगी। इंदौर, भोपाल सहित अधिकांश लोकसभा क्षेत्रों का नतीजा 24 मई को आने की उम्मीद है जबकि रात 10:00 बजे के बाद पहला नतीजा आएगा। भोपाल और इंदौर सीट के लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर ज्यादा इन्तजार करना पड़ेगा| यहां के परिणाम 24 मई की सुबह तक आने के आसार हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने मंगलवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी| उन्होंने बताया कि ईवीएम की गिनती के बाद हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच वीवीपैट की पर्चियों सेे आंकड़ों का मिलान होगा, इसमें चार घंटे से अधिक का समय लगेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही एल कांताराव ने बताया कि जिन लोकसभा क्षेत्रों में 20 से ज्यादा राउंड में काउंटिंग होना है और 25 से ज्यादा प्रत्याशी हैं, वहां मतगणना रात भर चलने की संभावना है। मतगणना के दौरान हर राउंड के बाद प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इसके बाद ही अगले राउंड की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ही नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

About Author
Avatar

Mp Breaking News