जबलपुर के दामाद हैं BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सासु मां ने दी बधाई

Jabalpur's-son-in-law-BJP's-Executive-President-JP-Nadda-mother-in-law--congratulated

जबलपुर| अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी और इस पर सोमवार को उस समय विराम लग गया जब पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया|  दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी में मिली अहम जिम्मेदारी को लेकर जबलपुर में भी हर्ष का माहौल है। जेपी नड्डा का जबलपुर से गहरा रिश्ता है|

जेपी नड्डा की जबलपुर में ससुराल है। 1992 में जेपी नड्डा की मल्लिका बैनर्जी से विवाह हुआ था और तभी से ही वो जबलपुर आते जाते रहते है। जेपी नड्डा के भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उनकी सास और पूर्व सासंद जय श्री बैनर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे लिए ही नही जबलपुर के लिए सौभाग्य की बात है कि ये जिम्मेदारी उन्हें मिली है। उन्होंने ये भी कहा कि जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनते ही उन्होंने हमसे बात की थी और कहा कि जल्द ही वो जबलपुर आ रहे है। पूर्व सांसद ने कहा कि जेपी नड्डा को जो बड़ी जिम्मेदारी उन्हें मिली है वो उस पर पूरी तरह से खरे उतरेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News