खजुराहो : संघ की उम्मीदों पर खरे उतरे वीडी शर्मा, 3 लाख से अधिक वोटों से दर्ज की जीत

Lok-Sabha-Election-Results-khajuraho-loksabha-seat-madhy-pradesh

भोपाल।  देश-प्रदेश में काउंटिंग का सिलसिला जारी है। इसी बीच तीसरा परिणाम खुजराहों लोकसभा सीट से सामने आ गया है। यहां से संघ की पंसद बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने जीत हासिल कर ली है।उन्होंने शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली कविता सिंह को  3 लाख से अधिक वोटों से हराया दिया है। हालांकि अभी आयोग की तरफ से अधिकारिक पुष्ठि होना बाकी है। शर्मा े के लिए जीत हासिल करना किसी चुनौती से कम नही था, क्योंकि टिकट वितरण के बाद से ही उनका विरोध देखने को मिल रहा था। कई स्थानीय नेताओं ने तो उन्हें बाहरी उम्मीदवार करार देकर पद से विरोध में इस्तीफा तक दे दिया था। वही भितघातियों का भी खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आखिर दौर में दिग्गज नेताओं ने कमाल संभाली और बंपर वोटिंग हुई और आखिरकार शर्मा संघ की उम्मीदों पर खरे उतरे और जीत हासिल की।

शुरुआती बढते रुझानों के बाद से ही बीडी शर्मा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी। जब उन्होंने 3 लाख 60 हजार 64 मतों से निर्णायक बढ़त ली थी। बी डी शर्मा को 562843 वोट व कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह को दो लाख 16779 वोट मिले हैं। इसी के साथ खजुराहों में जश्न का माहौल है, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं द्वारा मिठाईया बांटी जा रही है, मोदी मोदी के नारे लगाए जा रहे है। जीत की अधिकारिक घोषणा से पहले ही पूरा माहौल मोदीमय हो गया है।कार्यकर्ताओं नेताओं और प्रत्य़ाशी के चेहरे खिल गए है।  लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 6 मई को खजुराहो लोकसभा सीट लिए 68.12 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा और कांग्रेस की कविता सिंह के बीच है। 1957 से लेकर 2014 तक इस सीट से पांच बार कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीते, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने 7 बार जीत दर्ज की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News