एमपी : फरवरी के अंत में होगा उम्मीदवारों का ऐलान, 26 तक राहुल ने मांगे नाम

MP--Announcement-of-the-candidates-will-be-held-at-the-end-of-February

भोपाल।

एमपी में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पूरी नजर लोकसभा चुनाव पर जमाए हुए है। कांग्रेस का फोकस इस बार 24  से ज्यादा सीटों पर है, इसलिए लगातार जिताऊ उम्मीदवार की तलाश की जा रही है।खबर है कि  फरवरी के अंत तक कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी, ताकी उन्हें संसदीय क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार करने का समय मिल सके।इसके लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से 26 फरवरी तक प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं। बताया जा रहा है कि लिस्ट तैयार हो चुकी है, लेकिन कुछ सीटों पर नामों को लेकर अब भी चर्चा की जा रही है। इसके पीछे विधानसभा चुनाव के दौरान हुई अंतरकलह और गुटबाजी बताई जा रही है।उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते तक लिस्ट जारी कर दी जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News