फर्जी पुलिसकर्मी बनकर डांसर से छेड़खानी, जबरन कार में बैठाने का किया प्रयास

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर दो युवकों ने दिल्ली की एक छात्रा से सेराह छेडख़ानी की। जबरिया कार में बैठने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपियों ने लड़की के साथियों के साथ में झूमाझटकी की। पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय पीडि़ता नई दिल्ली की निवासी है। टीटी नगर स्थित नाट्य विधालय में इसी साल 16 जुलाई 2019 ट्रेनिंग पर आई है। लड़की ने पुलिस को बताया कि  वह भरत नाट्यम की ट्रेनिंग ले रही है, जो एक साल चलेगी। बीती रात साढ़े दब बजे दो दोस्तों के साथ डिपो चौराहा काम से गई थी। वहां कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 7286 में सवार दो युवक आए। आरोपियों ने खुदको पुलिसकर्मी बताते हुए कहा की शहर में धारा 144 लगी है। कैसे घूम रही हो, हाथ पकड़कर बोला कि कार में बैठो थाने लेकर चलना है। लड़की ने विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता शुरू कर दी। उसके दोस्तों ने आरोपियों का विरोध किया तो उनके साथ बदमाशों ने झूमाझटकी कर दी। इसी बीच वहां टीटी नगर थाने की चार्ली पहुंच गई। जहां पुलिसकर्मियों एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। बाद में लड़की ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। पुलिस ने एक आरोपी शरद वाटसे जो प्रायवेट नौकरी करता है  की गिरफ्तारी कर ली है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News