लोधी के बाद खतरे में पड़ सकती है इनकी भी ‘विधायकी’, कईयों पर दर्ज है क्रिमिनल केस

भोपाल।

हाल ही में भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी को तहसीलदार से मारपीट मामले में भोपाल की  विशेष अदालत ने दो साल की जेल और साढ़े तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने उनकी सदस्यता खत्म करने का आदेश जारी कर दिया था।इसके बाद लोधी ने जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए सात जनवरी 2020  तक रोक लगा दी है। हालांकि अभी तक उनकी सदस्यता को विधानसभा ने बहाल नहीं किया है।अब भी उन पर खतरे की तलवार लटक रही है।इतना ही नही मध्यप्रदेश में अब भी कई विधायक ऐसे है जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज है। वही इनमें कई पूर्व विधायक भी शामिल है और कई कमलनाथ सरकार में मंत्री भी है। कभी भी उनकी विधायकी खतरे में आ सकती है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News