ब्लैकमेलिंग से तंग आकर भय्यू महाराज ने की थी खुदकुशी, सेवादारों ने नशे में लिखवाया था सुसाइड नोट

bhaiyyuji-maharaj-suicide-case-police-files-challan-in-court-palak-puranik-vinayak-sharad-accused

इंदौर।

मध्यप्रेदश के बहुचर्चित भय्यू महाराज खुदकुशी मामले में पुलिस ने कोर्ट में  366 पेज का चालान पेश कर दिया है। सीएसपी सुरेंद्र सिंह तोमर द्वारा पेश किए गए चालान में बताया गया है कि भय्यू महाराज ने सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी की थी।  साथ कहा गया है कि सेवादारों ने साजिश के तहत डिप्रेशन की दवा के नशे में सुसाइड नोट लिखवाया था।वही चालान में सेवादार विनायक दुधाले, पलक पुराणिक और शरद देशमुख द्वारा किए जाने वाले ब्लैकमेलिंग का भी जिक्र किया गया है। इन तीनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और संपत्ति हथियाने के लिए साजिश रचने का आरोप है।ऐसे में सवाल उठता है कि जब सुसाइड नोट पहले ही लिखवाया जा चुका था तो भय्यूजी महाराज ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News