दमोह के सीईओ के खिलाफ कांग्रेस ने की शिकायत, हटाए जाने की मांग

congress-complaint-in-EC-against-damoh-CEO

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव आयोग कार्य के प्रभारी जेपी धनोपिया ने शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जिला पंचायत दमोह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गिरिश कुमार मिश्रा के द्वारा लोकसभा चुनाव को प्रभावित कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बावजूद अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सर्वे कार्य कराया जा रहा है। जबकि उक्त योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन का कार्य ऑनलाईन पर बंद हो चुका है, लेकिन जनपद अधिकारियों सहित अन्य शासकीय अमले से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ऑफ लाईन जानकारी प्राप्त कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ का प्रलोभन देते हुए भाजपा के पक्ष में चुनाव को प्रभावित करने का षडयंत्र किया जा रहा है।

धनोपिया ने निर्वाचन आयोग को उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश की सूची छायाचित्रों सहित शिकायत के साथ संलग्न कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गिरिश मिश्रा एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तत्काल उन्हें अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News