पोस्टर में राहुल गांधी संग लगाई फोटो, प्रोफेसर पर गिरी तबादले की गाज

datiya-professor-transfer-by-election-commission-

भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद दल विशेष के पोस्टर में फोटो होने पर दतिया मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. सीमा महंत पर तबादले की गाज गिरी है। कलेक्टर की रिपोर्ट में आरोप की पुष्टि हुई है। इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को डॉ. महंत का तबादला करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। शिकायत के बाद अब मेडिकल कॉलेज ने उनका तबादला दतिया से रीवा कर दिया है|

मुख्य निर्वाचन पदधिकारी कार्यालय में पिछले दिनों दतिया मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. सीमा महंत की शिकायत हुई थीं, इसमें आरोप लगाया गया था कि बीते एक माह से वे एक दल विशेष के लिए प्रचार कर रही हैं। भिंड, दतिया में कई जगह उनकी फोटो वाले पोस्टर और बैनर भी लगे हैं। कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पार्टी विशेष के पोस्टर और बैनर में जो फोटो लगी है वह डॉ. सीमा महंत की है। इस रिपोर्ट के आधार पर निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को उनका तबादला दतिया से करने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए । सीईओ कार्यालय के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने डॉ सीमा महंत को दतिया से हटाकर रीवा पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिया हैं| उनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें इस तरह के बैनर लगवाए जाने को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News