Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिये करते थे ठगी, अंतर्राज्‍यीय गिरोह का पर्दाफाश

fraud-by-Matrimonial-sites-inter-state-gang-exposed-by-cyber-police-

भोपाल। पुलिस मुख्‍यालय की सायबर शाखा ने ऐसे अंतर्राज्‍यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो वैवाहिक वेबसाइट शादी डॉट कॉम के माध्‍यम से ठगी को अंजाम देते थे| विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर पुलिस पुरूषोत्‍तम शर्मा के मार्गदर्शन में सायबर पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है।  सायबर क्राइम पुलिस ने योजना बनाकर और पैसों का झांसा देकर आरोपी अवधेश पाठक व अतुल कुशवाहा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित टीम द्वारा दो अन्‍य आरोपियों गोपाल कुशवाहा निवासी ग्‍वालियर और श्‍याम सुंदर कुशवाहा निवासी भिण्‍ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक भोपाल निवासी एक महिला नीतू(परिवर्तित नाम) ने सायबर पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि, वैवाहिक वेबसाइट शादी डॉट कॉम के जरिए शादी के लिए संपर्क कर विदेश से गिफ्ट भेजने तथा एयरपोर्ट पर गिफ्ट के क्‍लियरेन्‍स के नाम पर उससे विभिन्‍न बैंक खातों में धोखाधड़ी पूर्वक 3 लाख 65 हजार रूपए जमा कराए गए हैं। सायबर क्राइम पुलिस द्वारा धारा 420, 120 बी भादवि व 66डी आईटी एक्‍ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर बारीकी से विवेचना की गई। पुलिस अधीक्षक सायबर पुलिस विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में गठित टीम द्वारा की गई विवेचना में यह बात सामने आई कि खाताधारक रजनी शर्मा निवासी सिंगल बस्‍ती मुरैना के खाते में राशि जमा हुई है। पुलिस ने रजनी शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिससे पता चला कि उसके नाम से अवधेश पाठक निवासी ग्‍वालियर और अतुल कुशवाहा निवासी भिण्‍ड ने फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर खाते खुलवाए थे। इन दोनों व्‍यक्तियों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों के भी पैसों का लालच देकर खाते खुलवाए जाते रहे हैं । खातों में रूपए आने के पश्‍चात य�� दोनों एटीएम और चैक से पैसे निकालकर गायब हो जाते थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News