बड़े तालाब की मिट्टी से हरा-भरा होगा भोपाल, गहरीकरण के लिए की अपील

green-bhopal-campaign-will-start-rfom-tomorrow-

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले सालों में शहर की हरियाली कम हुई है। पुराने दरख्तों को विकासकार्यों के नाम पर काट दिया गया है। जिसका नतीजा शहर में लगातार बढ़ता तापमान और पानी की भारी किल्लत। शहर की लाइफ लाइन कहनाले वाला बड़ा तालाब का दायरा भी कम होता जा रहा है। इस साल पड़ी भीषण गर्मी ने प्रशासन के भी पसीने निकाल दिए। इन समस्या को बढ़ता देख भोपाल संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने “हरा भोपाल – शीतल भोपाल” की मुहिम शुरू की है। जिसके तहत शहर भर में पेड़ लगाए जाने हैं, वहीं बड़े तालाब का गहरीकरण किया जाएगा।

तालाब गहरीकरण में निकली मिट्टी का उपयोग पौधरोपण के लिए किया जाएगा। सांभागायुक्त ने पहल करते हुए बैरागढ़ के पास तालाब के गहरीकरण के लिए शहरवासियों से अपील की है। गुरुवार सुबह 9.30 बजे से इस काम को अंजाम दिया जाएगा। शहरवासियों से अपील की गई है वह ज्यादा से ज्यादा तादाद में जमा होकर भोपाल के तालाब को बचाने और घटती हरियाली के लिए एक कदम आगे आएं और पौधरोपण में हिस्सा लें। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News