एक्सिस बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर हजारों की ठगी

job-fraud-in-bhopal-

भोपाल। बजरिया पुलिस ने एक्सिस बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र से 21 हजार 8 सौ रूपए की ठगी करने वाले जालसाजों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी मुनीराज बोरकर पिता स्वर्गीय पुसुलाल बोरकर (23)निवासी ग्राम सज्जनवाड़ा थाना अरी जिला सीवनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भोपाल में रहकर कर रहा है। वह चांदबढ़ में स्थित डाक्टर गुप्ता के मकान में किराए से रहता है। बीते वर्ष 13 सितंबर 2018 को उसने अपना रिज्युमे क्युपर डाटकाम पर नौकरी के लिए अपलोड किया था। जिससे उसे कॉल आया और एक्सिस बैंक में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। फरियादी को रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले एक हजार आठ सौ रूपए भावेश कुमार नाम के व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कही गई। इसके बाद में मुकेश, मयंक अग्रवाल और आदित्य नाम के युवक उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल करते रहे। आरोपियों ने 11 अक्टूबर 2019 तक उससे अलग-अलग बहाने पर 21 हजार आठ सौ रूपए अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर करा लिए। बाद में बदमाशों के नंबर बंद हो गए। फरियादी ने इस मामले की शिकायत सीवनी के अरी थाने में जीरो दर्ज कराई थी। बीती रात केस डायरी को बजरिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News