पत्रकारिता के छात्रों की जनसम्पर्क विभाग में की जाए सीधी भर्ती, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

खंडवा : खंडवा दौरे पर आए प्रदेश के स्वास्थ्य और जिले के प्रभारी मंत्री  तुलसी सिलावट को माखनलाल चतुर्वेदी उपाधि धारक पत्रकार संघ ने ज्ञापन सौंप कर  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा से जनसम्पर्क विभाग को अलग कर मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग में पत्रकारिता के छात्रों को सीधी भर्ती किए जाने की मांग की।  उपाधि धारक पत्रकार संघ अध्यक्ष निशात सिद्दीकी ने बताया कि जनसम्पर्क विभाग में कुछ वर्षो पहले सीधी भर्ती की जाती थी बाद में जनसम्पर्क विभाग में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती की जाने लगी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से भर्ती किए जाने से पत्रकारिता की पढाई करने वाले छात्रों के अधिकारों का हनन हो रहा हैं। श्री सिद्दीकी ने बताया कि  हमने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की  है कि जनसम्पर्क को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से अलग कर जनसम्पर्क विभाग में पत्रकारिता के अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती की जाए।   श्री सिद्दीकी ने बताया कि जनसम्पर्क के कार्य में प्रशिक्षित व्यक्ति सरकार और जनता में सही समन्वय स्थापित कर जनसामान्य के बीच सरकार की बेहतर छवि का निर्माण कर सकता है।  आज सभी कॉरपरेट घराने जनसंचार या पत्रकारिता में उपाधि प्राप्त व्यक्तियों को अपने जनसम्पर्क के लिए नियुक्त कर रही हैं। ऐसे में सरकार भी जनसंचार या पत्रकारिता में कौशल प्राप्त व्यक्तियों को अवसर दें। 

 माखनलाल चतुर्वेदी उपाधि धारक पत्रकार संघ के संरक्षक प्रमोद सिन्हा ने बताया कि जनसंचार या पत्रकारिता में उपाधि प्राप्त व्यक्ति सही ढंग से सरकार की योजनों , विकास कार्यो और उपलब्धियों को जनता के सामने रख सकता हैं। जनसम्पर्क का कार्य सरकार के लिए आइने के सामन हैं।  एक कुशल जनसम्पर्ककर्मी समाज के सामने सरकार की साफ छवि पेश कर जनता और शासन के बीच सेतु का काम करता हैं और पत्रकारिता के छात्रों को जनसम्पर्क के कार्य में दक्ष किया जाता हैं।  ऐसे में सरकार पत्रकारिता के विद्यार्थियों  के हितों की रक्षा कर जनसम्पर्क विभाग में उपाधि धारक पत्रकारों की सीधी भर्ती करें। इस अवसर पर   माखनलाल चतुर्वेदी उपाधि धारक पत्रकार संघ के शेख रेहान ,सुमित अवस्थी , नासिर हुसैन ,जितेंद्र तिवारी , शुभम लाड , धर्मेद्र दीवान , धीरज अव्हाड , मोहित दीक्षित , प्रशांत शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News