एमपी में आदिवासी सीटों पर BJP को नए चेहरे की तलाश, इन सांसदों के खिलाफ क्षेत्र में नाराजगी

lok-sabha-elections-2019-bjp-seeks-new-faces-in-half-a-dozen-tribal-seats-in-madhya-pradesh

भोपाल।

विधानसभा चुनाव की करारी बार के बाद बीजेपी में टिकटों को लेकर गहन चिंतन मनन किया जा रहा है।आंध्रप्रदेश और अरुणाचल के उम्मीदवारों को भले ही फायनल कर लिस्ट जारी कर दी हो लेकिन मध्यप्रदेश में अब भी मंथन किया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार-शनिवार को हुई अलग अलग नेताओं द्वारा की गई रायशुमारी में कुछ सीटों पर नाम तय कर लिए गए है, लेकिन आदिवासी सीटों पर अब तक नामों पर अंतिम मुहर नही लग पाई है। कांग्रेस के साथ जयस और गोंड़वाना के साथ  मैदान में उतरने से भाजपा की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है, इन सीटों पर भाजपा ऐसे चेहरों की तलाश कर रही है जो पार्टी को जीत दिला सके।  पार्टी के सर्वे के मुताबिक मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से लेकर धार की सावित्री ठाकुर, खरगोन के सुभाष पटेल के खिलाफ क्षेत्र में नाराजगी है।वही रतलाम-झाबुआ, मंडला, धार और खरगोन में विधानसभा चुनाव 2018 में आधे से ज्यादा सीटों पर भाजपा हारी है। शहडोल और बैतूल की दोनों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस को चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली है। विधानसभा में बदले समीकरण के कारण पार्टी नए सिरे से इन सीटों पर जमावट करने की कोशिश कर रही है, वही पार्टी और संघ के सर्वे में भी इन सांसदों की रिपोर्ट खराब आई है, ऐसे में पार्टी कोई रिस्क लेने के मूड में नही है। चुंकी मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सीटे अभी बीजेपी के पास है और केन्द्र में मजबूती देने के लिए प्रदेश को मजबूत करना जरुरी है। इसलिए पार्टी फूंक फूकं कर कदम रख रही है। सुत्रों की माने तो संघ से भी इन सीटों पर सुझाव मांगे गए है, हालांकि अंतिम फैसला केन्द्रीय चुनाव समिति को ही करना है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News