अफसरों की लापरवाही से अटकी छात्रों की scholarship, काट रहे चक्कर

सतना।

मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण सतना जिले के दो लाख से अधिक स्कूली बच्चे अब तक स्कालरशिप से वंचित हैं। पात्र छात्र-छात्राएं के चयन के बावजूद  उनके खाते में राशि नही ड़ाली गई है, जबकी शासन द्वारा राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है। अगले महिने से परीक्षाएं शुरु होने वाली है, ऐसे में छात्र-छात्राएं फीस भरने और परीक्षा संबंधित जरुरी सामान खरीदने के लिए परेशान हो रहे है और स्कूलों के चक्कर काट रहे है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News