MP में मौसम ने फिर ली करवट, अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना

weather-change-again-in-mp-

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। राजधानी समेत कई जिलोंं में बुधवार को बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम विभाग ने एक बार फिर हल्की बारिश की आशंका जताई है। अगले  24 घंटों में आधा दर्जन संभागों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार हैं। कहीं ओले भी गिर सकते हैं। 

राजधनी भोपाल में रात हुआ बारिश के बाद सुबह का मौमस सुहावना रहा लेकिन दोपहर में धूप की वजह से  गर्मी महसूस की गई। अगले 24 घंटों के दौरान सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके अलावा होशंगाबाद, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वर्षा की संभावना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News