वक्त है बदलाव का: ‘ब्यूरोक्रेट्स’ नहीं कमलनाथ के ‘विश्वासपात्र’ बनाएंगे सरकार के लिए रणनीति

-Kamal-Nath-setting-up-team-of-close-aides

भोपाल। कांग्रेस का 15 साल का वनवास खत्म कराने और पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को अधिकारियों से ज्यादा अपने लोगों पर भरोसा है, सीएम अब अपनी खास टीम तैयार कर रहे हैं। इस टीम में नौकरशाह नहीं होंगे बल्की सीएम के खास लोग सरकार के कामकाज और विकासकार्यों के लिए रणनीति तैयार करेंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। अपने करीबियों को उन्होंने टीम में शामिल करना शुरू कर दिया है। सीएम सचिवालय में अब तक तीन व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है। नाथ के विश्वासपात्र, जिनमें आरके मिगलानी, सलाहकार के रूप में, जबकि प्रवीण कक्कड़ और भूपेंद्र गुप्ता को अधिकारी-विशेष-ड्यूटी (ओएसडी) बनाया गया है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में सरकारी और बाहरी लोग तौनात रहेंगे। खबर है कि सीएम अपनी टीम का विस्तार जल्द ही करेंगे और इसमें कई और लोगों को शामिल किया जाएगा। इनमें कांग्रेस नेताओं के अलावा उनके पुराने साथी होंगे। सिर्फ केवल नौकरशाह ही नहीं, बल्कि नाथ की एक निजी टीम भी उन्हें सरकार चलाने में मदद कर रही है  और, इस टीम के कुछ लोगों को नियुक्त किया जाएगा, ताकि वे आधिकारिक क्षमता में काम कर सकें। इस टीम का काम होगा सरकार के लिए खास रणनीति तैयार करना और उनका जमीन पर कार्यान्वित करवाना उनकी प्रथमिकता होगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News