एक्शन में CM, ‘नशे के गौरख धंधे बंद हो, गुंडे- बदमाशों के अवैध कारोबार नेस्तनाबूद करो’

CM-directs-DGP-to-take-action-on-illegal-drug-trade-in-mp

भोपाल| मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को एक माह पूरा हो गया है| 17 दिसम्बर को कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ ली| एक माह में बतौर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई बड़े फैसले लिए हैं, वहीं लचर व्यवस्थाओं और लापरवाही पर सीएम ने सख्ती दिखाई है| अस्पतालों में अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देने के बाद अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में चल रहे नशे के काले कारोबार पर सख्ती दिखाई है| सीएम ने पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला को प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थों के अवैध गौरख धंधे , अवैध शराब की बिक्री , नाइट्रावेट से लेकर अफ़ीम , गाँजा , चरस सहित अन्य नशीले पदार्थों  के फल फूल रहे अवैध कारोबार को रोकने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं| 

सीएम कमलनाथ ने कहा कि मादक पदार्थों के गौरख धंधे व इसकी बिक्री से कई घर तबाह हो चुके है। कई युवा , नौजवान इसकी चपेट में आकर तबाह होते जा रहे है। दुष्कर्म से लेकर तमाम अपराधों के पीछे कारण भी इनकी अवैध बिक्री व इनका सेवन है। स्कूल – कॉलेज के आसपास भी इनकी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। जिससे युवा शिक्षित होने की बजाय इसकी लत का शिकार होकर भटक रहे है। नशे की लत में वे अपराध से जुड़ने लग गये है। शिक्षा के मंदिर भी इस गौरख धंधे की चपेट में आते जा रहे है। कई जघन्य अपराध व मासूम बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओ के पीछे भी इन्हीं मादक पदार्थों का सेवन सामने आता रहा है। मेरी सरकार में इसके कारोबार से जुड़े , इसकी बिक्री करने वाले किसी भी शख़्स को बख़्शा नहीं जायेगा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News