कांग्रेस विधायक का इस्तीफा, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे कमलनाथ

Congress-MLA's-deepak-saxena-resignation-Kamal-Nath-to-contest-election-from-Chhindwara

भोपाल। विधानसभा का सदस्य बनने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ किस सीट से विधानसभा का उपचुनाव लड़ेंगे अब यह साफ़ हो गया है| छिंदवाड़ा से विधायक दीपक सक्सेना ने सीएम के लिए अपनी सीट छोड़ते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को ही उन्होंने ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी|  सक्सेना ने बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

कमलनाथ के सीएम बनने के बाद से ही सक्सेना कई बार अपनी सीट छोड़ने की बात कर चुके हैं| सोमवार को सक्सेना ने कहा कि था कि वे बुधवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी तब विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। जिसके बाद उन्होंने आज अपना इस्तीफा दे दिया है| नियमों के अनुसार कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 महीनों के अंदर मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक बनना जरुरी है| संभावना है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही छिंदवाड़ा विधानसभा का चुनाव होगा। प्रक्रिया की बात करें तो दीपक सक्सेना द्वारा इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष इसे स्वीकार करेंगे। उसके बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से मध्यप्रदेश निर्वाचन कार्यालय को इस इस्तीफे की सूचना और जानकारी दी जाएगी। इसके बाद छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया का शुरू होगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News