सरकारी बैठक में सिंधिया की उपस्थिति पर बवाल, भाजपा ने उठाये सवाल

भोपाल। ग्वालियर कलेक्ट्रेट में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समीक्षा बैठक लेने पर सियासत गर्मा गई है। भाजपा ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंधिया न तो विधायक हैं और न ही सांसद हैं, तो फिर किस हैसियत से उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली। भाजपा ने लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश-प्रदेश में लोकतंत्र हैं, लेकिन ग्वालियर में आज भी राजतंत्र है। बैठक में मंत्री प्रद्युम्न तोमर, विधायक, कलेक्टर, निगम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

भाजपा ने कांग्रेस के मंत्री, विधायक और जिले के अधिकारियों के सामने सवाल खड़ा कर दिया और सिंधिया को निशाने पर ले लिया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने टवीट के जरिए कहा कि ‘भारत में प्रजातंत्र है, शायद मप्र में भी प्रजातंत्र है, लेकिन ग्वालियर में आज भी राजतंत्र है इसलिए महाराजा(ज्योतिरादित्य सिंधिया) जिले के कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारियों और सूबे के वजीरों को हुक्म फरमा रहे हैं। मान गए जी कुर्सी को बचाने के लिए कमलनाथ जी कैसे कैसे गुल खिला रहे हैं।’


About Author
Avatar

Mp Breaking News