Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

पाकिस्तान ने माना उनके ही देश में है जैश सरगना मसूद अजहर

-Pakistan-accept-jaish-head-Masood-Azhar-in-his-own-country

नई दिल्ली| जिस आतंकी मौलाना मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान झूठ बोलता रहा है, अब उसी देश के विदेश मंत्री ने  शाह महमूद कुरैशी ने इस बात को स्वीकार किया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है। पाकिस्तान ने मसूद पर कार्रवाई के सवाल पर भारत से सबूतों की मांग की। जबकि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन के जैश-ए-मोहम्मद ने ली है, और इस संगठन का हेड मसूद अजहर है| इसके बाद भी पाकिस्तान को सबूत की चाहत है| एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देश को बीच बने माहौल के दौरान भारत समेत पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रहा है। लेकिन दूसरी तरफ पैंतरेबाजी भी जारी है| अब उसने पुलवामा आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर भारत से सबूत की मांग की है। 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस बात को स्वीकार किया है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में है। उन्होंने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पास जो सूचना है उसके मुताबिक मसूद अजहर पाकिस्तान में है और काफी बीमार है। कुरैशी के मुताबिक वो इतना बीमार है कि अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सकता। जब इंटरव्यू के दौरान कुरैशी से एंकर ने पूछा कि क्या पाकिस्तान मसूद अजहर को गिरफ्तार करेगा? तो कुरैशी ने कहा कि अगर भारत के पास सबूत है तो साझा करे, ताकि पाकिस्तानी लोगों और न्यायालय को संतुष्ट किया जा सके।


About Author
Avatar

Mp Breaking News