कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का MI- 17 चॉपर क्रैश

Air-Force-choper-crashes--in-Budgam-Kashmir--

नई दिल्ली| पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है, सीमा से लगे सभी इलाकों और हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया| इस बीच जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में एक भारतीय वायुसेना का एक चॉपर क्रैश हो गया। MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर जम्मू-कश्मीर के कलान गांव में क्रैश हो गया है| कलान गांव बडगाम से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|  इस दुर्घटना में दो पायलट के शहीद होने की सूचना है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है| पहले इसे लड़ाकू विमान बताया जा रहा था, लेकिन स्तिथि साफ़ होने के बाद जानकारी सामने आई है कि चॉपर क्रैश हुआ है| | 

यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है| इस चॉपर  ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी| खबर है कि चॉपर के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। यह एक खेत में गिरा था। कहा जा रहा है तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। इसमें दोनों पायलट की मौत होने की सूचना है। श्रीनगर के रनवे को बंद कर दिया गया है और सामान्य फ्लाइट्स रोक दी गई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News