किसे मिलेगी कांग्रेस की कमान, आज हो सकता है फैसला, चर्चा में यह नाम

Congress-Working-Committee-meeting-today-may-chosen-new-president-decision-

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गाँधी द्वारा इस्तीफ़ा देने के बाद से ही संकट से जूझ रही कांग्रेस को आज नया अध्यक्ष मिल सकता है| कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर लंबे समय से चला आ रहा सस्पेंस आज ख़त्म हो सकता है| नए अध्यक्ष की दौड़ में कई नाम चर्चा में है लेकिन अभी तक एक भी ऐसा नाम सामने नहीं आया है जिस पर सब एकमत हों|  आज होने वाली बैठक में कांग्रेस अपना नया अध्यक्ष चुन लेगी या फिर आगे कितना और इन्तजार करना होगा इसका फैसला हो जायेगा| करीब दो दशक बाद कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के हाथ से छूटेगी। बता दें कि लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था|

पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है। हालांकि, इन दिग्गजों के रहते हुए भी पार्टी अब तक नया अध्यक्ष नहीं खोज पाई है। युवा दावेदारों की बात करें तो इनमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम है वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अनुच्छेद 370 पर पार्टी लाइन से हटकर मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया है, हालांकि उनका नाम अब भी अध्यक्ष पद के दौड़ में आगे है| इस बैठक से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी चर्चा में आया है| एआईसीसी सदस्य अखंड प्रताप सिंह ने कमलनाथ को कमान सौंपने का सुझाव दिया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News